आमतौर पर हर किसी का बैंक में सेविंग अकाउंट होता है। इस सेविंग अकाउंट के बैलेंस पर एक व्‍यक्‍ति को सालाना 4 फीसदी तक का इंट्रेस्‍ट मिलता है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताते है जिसके जरीए सेविंग एकाउंट पर FD जैसा लाभ हासिल होगा। इससे आपको अपने बैलेंस पर दोगुना यानी की 7 से 8 फीसदी तक का इंट्रेस्‍ट मिलेगा।

निवेश करना है स्कीम में
सेविंग अकाउंट में एफडी जैसा लाभ पाने के लिए आपको बैंक की फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना होगा। ऐसा करते ही आपको सेविंग अकाउंट में से एफडी जैसाइंट्रेस्ट मिलने लगेगा। इसअसल फ.लेक्सी डिपॉजिट स्कीम आम डिपॉजिट स्कीम की तरह ही होती है। इसमें आपको अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी समय एक फिक्सड अमाउंट डिपॉजिट करना होता है। इस अकाउंट की खासियत है कि आप इसको सेविंग अकाउंट की तरह यूज कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक की फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
इस बैंक में सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर 10,000 रुपये से फ्लेक्सी फिक्सड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकता है। वहीं करंट अकाउंट होल्डर मिनिमम 20,000 रुपये से फ्लेक्सी अकाउंट खोल सकता है। वहीं बैलेंस की बात की जाए तो सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम 10,000 रुपये और करंट अकाउंट में  मिनिमम 25,000 रुपये का बैलेंस होलडर को मेनटेन करना होगा। होलडर यह अकाउंट 15 से 91 दिन के लिए खोल सकता है। इस अकाउंट में आपको 7 फीसदी इंट्रेस्ट मिलेगा।
एक्सिस बैंक
इस बैंक में जैसे ही आपका बैलेंस 25,000 रुपये से ऊपर जाता है वैसे ही रकम हाई इंट्रेस्ट रेट वाले फिक्सड डिपॉजिट अकाउंट में अपने आप ट्रांसफर हो जाती है। यह अकाउंट 6 महिने से लेकर 5 साल तक के लिए खोला जा सकता है। इस पर आपको 7 फीसदी के रेट से इंट्रेस्ट मिलता है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma