ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए बढ़ेगी मेरिट लिस्ट

अभी एडमिशन के लिए करना पड़ रहा इंतजार, कई बोर्ड का नहीं आया रिजल्ट

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी से जुड़े राजकीय ग‌र्ल्स कॉलेजों मे इस बार पिछले साल के मुकाबले मेरिट में 10 प्रतिशत का इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। परन्तु छात्राओं को एडमिशन के लिए कॉलेजों में प्रवेश के लिए अभी रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अभी अन्य बोर्ड का रिजल्ट आना बाकी है। इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्दी आ जाने के कारण यूपी बोर्ड छात्रों को एडमिशन के लिए ये इंतजार की घड़ी हो गई है।

मेरिट में इजाफा

इस साल राजकीय कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया में यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस साल पिछले साल के मुकाबले सही आ जाने से इसका सीधा असर कॉलेजों की मेरिट में होगा। जिस कारण से एडमिशन की मेरिट में इजाफा हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले मेरिट ऊपर रहेगी।

इस साल मेरिट में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हो सकता है। जिसका सीधा असर सीटों पर हो सकता है। यूनिवर्सिटी के अनुसार इस बार केवल दो ही मेरिट एडमिशन प्रक्रिया कराई जाएगी.-

दीपा त्यागी,

इस्माइल डिग्री कॉलेज, मीडिया इंचार्ज

Posted By: Inextlive