तीन अन्य को भेजा था रंगदारी के लिए मैसेज, आज पहुंचाने थे पैसे

ALLAHABAD: मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी को उनके सीयूजी नम्बर मैसेज के जरिए धमकी देकर पांच लाख रुपए फिरौती की मांग करने वाले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से जिस नम्बर से मैसेज किया था उसे भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए युवक ने कबूल किया है कि उसने एक ही दिन कई औरों लोगों से मैसेज कर लाखों रुपए की मांग की थी।

30 को आया था फिरौती का मैसेज

मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के सीयूजी नम्बर पर 30 अगस्त को एक नम्बर से मैसेज कर पांच लाख रुपए की मांग की गई थी। इस घटना के बाद मेयर ने एसएसपी से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने जिस नम्बर से मेयर को मैसेज किया गया था। उस नम्बर की सीडीआर रिपोर्ट निकाली। उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र से क्षेत्र से धमकी देने वाले अर्पित सिंह पुत्र अयोध्या सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कौशांबी के पश्चिम शरीरा का रहने वाला है। उसने यह मैसेज चचेरे बहनोई के मोबाइल से चोरी छुपे भेजा था। इसके अलावा उसने तीन और लोगों से इस प्रकार मैसेज कर पांच लाख रुपए की मांग की थी। उसने यह रकम तीन सितम्बर तक धूमनगंज क्षेत्र स्थित दाती चौराहे पर मंगवाया था।

Posted By: Inextlive