-यूपी बोर्ड एग्जाम का दिखने लगा रंग

VARANASI: यूपी बोर्ड एग्जाम में एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आने लगी है। कहीं खुलेआम नकल तो कहीं इसे रोकने वाले को सबक सिखाने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। आश्चर्य की बात यह है कि टीचर्स को धमकी परीक्षार्थियों की ओर से नहीं बल्कि प्रिंसिपल से मिल रही है। डिस्ट्रिक्ट में यूपी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं का एग्जाम ख्क्फ् सेंटर्स पर हो रहा है। इस क्रम में गोस्वामी तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रविंद्रपुरी सेंटर पर एग्जाम में कड़ाई से दूसरे कालेज के एक प्रिंसिपल बौखला गए हैं। उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक टीचर को धमकी दी है कि यदि एग्जाम में परीक्षार्थियों नकल की छूट नहीं दी तो तुम्हें सेंटर से उठवा लिया जाएगा। धमकी से घबराए टीचर ने मौखिक कम्प्लेन डीआइओएस से भी की है।

हटाए गए सब्जेक्ट के गुरुजी

अपनों को किस तरह से लाभ पहुंचाना है यह यूपी बोर्ड एग्जाम में खूब देखने को मिलता है। यहां नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जाती हैं। इसकी बानगी गुरुवार को दिखायी दिया। युगल विहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर में एग्जाम के दौरान एक कक्ष में मैथ के टीचर ड्यूटी करते पकड़े गए। दरअसल यहां मैथ पेपर चल रहा था इसी बीच फ्लाइंग स्क्वॉड टीम पहुंची। जिसने चेकिंग के दौरान एक रूम में मैथ के टीचर को ड्यूटी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस टीचर को कार्यमुक्त कर दिया गया।

Posted By: Inextlive