इमरजेंसी में मची अफरा-तफरी, दूसरे मरीज हुए परेशान

जिला अस्पताल से हुए थे रेफर, बाद में करवाया डेस्टि्टयूड वार्ड में भर्ती

Meerut। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर में तीन दिन से एडमिट लावारिस विक्षिप्त मरीज ने सोमवार को जमकर हंगामा काटा। इस बीच ब्लेड से दूसरे मरीजों पर हमला करने की कोशिश भी की, जिससे मरीज व स्टाफ भी आतंकित रहा। इस बीच सीएमएस डॉ। अजीत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मरीजों को शांत किया और विक्षिप्त मरीज को डेस्टि्टयूड वार्ड में भर्ती करवाया।

मरीजों ने छोड़ा वार्ड

जिला अस्पताल से तीन दिन पहले मानसिक रूप से बीमार लावारिस मरीज को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था। उसके साथ एक और मरीज को यहां भेजा गया था। दोनों की हालत बेहद खराब थी व उनके कपड़े भी फटे हुए थे। अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी के जनरल वार्ड में अन्य मरीजों के साथ इन्हें भी एडमिट कर दिया गया था। सोमवार को इनमें से एक मरीज ने अचानक दूसरे मरीजों पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की। दूसरे मरीजों ने विरोध किया तो उनके साथ भी अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी। उसकी बदतमीजी व मनमानी से परेशान दूसरे मरीज डरकर वार्ड छोड़ बाहर आ गए।

मरीज लावारिस है ओर मानसिक रूप से बीमार है। उसे अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उसका पूरा इलाज किया जाएगा।

डॉ। अजीत चौधरी, सीएमएस, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, मेरठ

Posted By: Inextlive