शनिवार देर रात युवक ने एक तरफा प्यार में अपने दो भाइयों के साथ युवती और उसके पिता का किया था मर्डर

मुख्य आरोपियों की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी, घटना के बाद आरोपियों की आखिरी लोकेशन थी गाजियाबाद

Meerut। टीपीनगर में बाप-बेटी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिश भी दे रही हैं लेकिन अबी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं पीडि़त पक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो वह अधिकारियों का आवास घेरने के लिए मजबूर होंगे।

ये है मामला

टीपीनगर के शिवपुरम में शनिवार देर रात एकतरफा प्यार में सागर ने अपने मौसेरे दो भाई को बुलाकर आंचल और उसके पिता राजकुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। 29 जुलाई को आंचल की डोली उठनी थी, इससे पहले ही बाप-बेटी को गोली मारकर तीनों आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक आंचल के भाई को गोली लगी थी, जिसका उपचार हास्पिटल में चल रहा है। इस मामले में एसएसपी अजय साहनी ने मुकदमा कायम करने के आदेश टीपी नगर पुलिस को दिए थे और सख्त कार्रवाई के लिए कहा था। मुख्य आरोपी सागर, अंकित और रोहित तीनों फरार चल रहे है। जबकि साजिशकर्ता में रेखा पत्नी सुरेश, मंजू पत्नी बालेश, नीरज पुत्र देवेंद्र, प्रिंस पुत्र सोनपाल निवासी शिवपुरम मोहकमपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं घटना के बाद मुख्य आरोपियों की आखिरी लोकेशन गाजियाबाद आई थी। मगर उसके बाद से सभी का मोबाइल बंद आ रहा है। सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी जा रही है।

Posted By: Inextlive