फेसबुक पर सेक्‍स चैट करने के मामले अक्‍सर ही सामने आते रहते हैं लेकिन हाल ही में इस साइट पर चैट करने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी शॉक्‍ड हो जाएंगे। जी हां फेसबुक पर चैट के दौरान सेना के तीन अधिकारियों ने सेना से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियों को लीक किया है। ऐसे में आर्मी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


गुप्त सूचनाएं भी लीक कर दींजानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के महू में आर्मी वार कॉलेज के तीन आर्मी ऑफिसर फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइटों पर सेक्स चैट करते हुए पकड़े गए हैं। ये तीनों अधिकारी कर्नल, मेजर और लेफ्टिनेंट रैंक के हैं। जो महिलाओं के साथ सेक्स चैट में इस कदर डूब गए कि ये अपनी ड्यूटी भी भूल गए है। जिसमें ये उन महिलाओं सें बाते करते हुए इन्होंने सारी गुप्त सूचनाएं भी लीक कर दीं। जिससे जब इस मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई शॉक्ड हो गया। सूत्रों के मुताबिक सेना से जुड़े कर्नल जो कि आर्मी वार कॉलेज में इंस्ट्रक्टर हैं, एक राजपूत रेजिमेंट के मेजर और एक आर्मी ओर्डिनेंस कोर्प के लेफ्टिनेंट इसमें लिप्त हैं। इन तीनों के नाम आर्मी कमांड हैडक्वार्टर को लिखे गए पत्र में शामिल किए गए हैं। सेक्स चैट न की चेतावनी
सूत्रों की मानें तो मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा 11 अगस्त को लिखे एक पत्र में साफतौर पर इसको आदेशों का उल्लंघन माना है। आर्मी कमांड हैडक्वार्टर, स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड और इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ को लिखे एक पत्र में इसका पूरा जिक्र हुआ है। जिसमें उसने भी माना है कि सैन्यकर्मियों के इस तरह की हरकतों में लिप्ट होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अब इन तीनों अधिकारियों को साफतौर पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का दोषी माना जा जा रहा है। इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि इनके कृत्य से साफ है कि यह सेना में समय-समय पर दी जा एडवाइजरी का भी उल्लंघन है। कहा जा रहा है कि सेना ने पहले ही कड़े शब्दों में एडवाइजरी जारी करके सोशल साइट्स पर महिलाओं के साथ सेक्स चैट न करने के लिए चेतावनी दी थी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra