फतेहाबाद पुलिस ने तीनों को मुठभेड़ के बाद दबोचा

अभियुक्तों से दो तमंचे व मोबाइल बरामद

फतेहाबाद। मोबाइल पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीनों अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से दो तमंचे तथा भारी मात्रा में राउंड बरामद किए गए। रंगदारी मांगने में उपयोग किया जाने वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मुहल्ला जमुना गली निवासी प्रशांत सर्राफ को 28 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर दस लाख रुपये की रंगदारी देवा डॉन के नाम से मांगी गई थी। अभियोग थाना फतेहाबाद में अज्ञात में पंजीकृत किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद को मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक ने सर्विलांस की मदद से मोबाइल नंबर को ट्रेस कर शनिवार की रात लगभग सवा बारह बजे निबोहरा रोड पर रेलवे पुलिया के पास पहुंचे। तभी बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए तीन लोगों को दबोच लिया। उन्होंने अपना नाम व पता छोटू उर्फ अभिषेक, सौरभ निवासी मुहल्ला मल्लाह टोला, फतेहाबाद, सर्वेश निवासी गांव स्वामी थाना सिकंदरा, आगरा बताया। पुलिस ने तलाशी लेकर इनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर तथा भारी संख्या में राउंड बरामद किए। सर्राफा व्यवसाई को धमकी देने वाला मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Posted By: Inextlive