यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मेरठ के शामली से भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य फरार की तलाश जा रही है। तीनों आरोपियों के पास से एक कार प्रश्नपत्र की 50 फोटोकॉपी और 17 हजार रुपये बरामद किए गए। इस मामले में अब तक 23 से अधिक लोग अरेस्ट हो चुके हैं।

मुजफ्फरनगर (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में जांच कर रही यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। शामली में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यूपीटीईटी परीक्षा, रविवार को होने वाली थी, प्रश्न पत्र के लीक होने के बाद उसे तुरंत रद कर दिया गया था। इस संबंध में कल ही अतिरिक्त महानिदेशक कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा था कि इस परीक्षा को 1 महीने में कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा के अनुसार, धर्मेंद्र, मनीष और रवि को गिरफ्तार किया गया और वहीं एक अन्य व्यक्ति है।

23 people have been arrested from across the State. Few photocopies of the question papers were found from those arrested. The exam will be again conducted in a month's time. STF to probe the case & take action against those found guilty: ADG, Law & Order on UPTET 2021 paper leak pic.twitter.com/rfXhTv94VP

— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2021

आरोपियाें से पूछताछ की जा रही
पुलिस ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से एक कार, प्रश्नपत्र की 50 फोटोकॉपी और 17 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वे ऐसे 60 मामलों में शामिल थे और प्रत्येक को पेपर हल करने के लिए 50,000 रुपये प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ शामली में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं 420, 467 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर वायरल होने से हड़कंप मच गया था।

Posted By: Shweta Mishra