- बदमाशों के पास मिला 63 बोरी डोडा पाउडर

- एनडीपीएस एक्स में केस दर्ज कर तीनों को भेजा जेल

बरेली : एसएसपी के आदेश पर मादक पदार्थो की तस्करी व उनके रोकथाम के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। मंडे देर रात सुभाषनगर पुलिस ने करेली मठिया के पास घेराबंदी कर तीन तस्करों को धर दबोचा। उनके पास 63 बोरी डोड़ा पाउडर मिला है। जिसकी कीमत आठ लाख रुपए आंकी जा रही है। जिसके बाद पुलिस तस्करों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जिसके बाद पुलिस ने तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।

लोडर से करते थे तस्करी

पुलिस के मुताबिक, केरली का अनवर अपने साथी साहिद और आफताब के साथ लम्बे समय से मादक पदार्थो की तस्करी करता था। आरोपित उत्तराखंड के रास्ते जिले में चोरी-छिपे लोडर से मादक पदार्थो की तस्करी करते थे। मंडे देर रात आरोपी लोडर में डोडा पाउडर लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। जैसे ही आरोपी करेली मठिया के पास पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इस दौरान पुलिस को उनके पास से दो तमंचे और 63 बोरी डोडा पाउडर मिला है। पुलिस ने बताया कि आफताब पर सुभाषनगर थाने में रेप का मुकदमा चल रहा है। जबकि अनवर लूट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

Posted By: Inextlive