- वित्तीय वर्ष 2012-14 में हुए मनरेगा कार्यो के दौरान तैनात थे तीनों बीडीओ

BAREILLY:

दमखोदा ब्लॉक में हुए मनरेगा घोटाले में तीन खंड विकास अधिकारी फंस गए हैं। डीडीओ ने इनके खिलाफ चार्जशीट जारी कर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही तीनों बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लेटर लिखा है। घोटालों में जिन तीन बीडीओ का नाम आया है। उसमें एक उसी ब्लॉक पर तैनात हैं। पूरे घोटाले में एक जिला स्तरीय अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है। जिनके खिलाफ चार्जशीट जारी की गई है।

बीडीओ का खेल खुला

घोटाले के वित्तीय वर्षो में बीडीओ अतर सिंह 'दमखोदा व बहेड़ी का प्रभार', बीडीओ सूरजपाल शर्मा 'रामनगर व मझगवां का प्रभार' और तीसरे बीडीओ उमाशंकर 'लखीमपुर खीरी' में तैनात हैं। ऑडिटर्स की रिपोर्ट आने पर बीडीओ पर शासकीय क्षति, वित्तीय अनियमितताएं पर कार्रवाई की गई है। डीडीओ के मुताबिक बीडीओ स्तर से रकम जारी होती है। कार्ययोजना बनती है। ऐसे में जानकारी होने के बाद भी इन्होंने कार्रवाई नहीं की। जिससे इनकी मिलीभगत साबित हुई है। वहीं इस दमखोदा ब्लॉक में मनरेगा के तहत हुए कार्यो के घोटाले में कौन अधिकारी लिप्त रहे इसकी जांच एडीपीआरओ वीके सिंह की टीम करेगी।

बीडीओ के खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी। आरोप पूरी तरह साबित हुए तो सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई भी हो सकती है।

राम रक्षपाल यादव, डीडीओ

Posted By: Inextlive