ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के बयानों के आधार पर तीन बाॅलीवुड हस्तियों को रडार पर रखा है। रिया का कहना है कि इन तीनों ने भी उनके साथ ड्रग्स लिया था।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। रिया चक्रवर्ती के कबूलनामे के बाद बाॅलीवुड में ड्रग्स रैकेट का भंड़ा फोड़ होने वाला है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो नई बाॅलीवुड एक्ट्रेस और एक लीडिंग एक्टर की फैशन डिजाइनर को रडार पर रखा है। इन तीनों से बहुत जल्द पूछताछ होगी। बताया जा रहा कि रिया ने एनसीबी को दिए बयान में कबूला था कि इन तीन महिलाओं ने उनके और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्रग्स किया था। जहां एक हीरोइन सुशांत को जानती थी, वहीं दूसरी रिया के साथ दोस्ती कर रही थी। रिया ने एजेंसियों को बताया है कि 80 फीसदी बॉलीवुड सितारे ड्रग्स के शिकार हैं। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि NCB ने ड्रग जांच में 25 प्रमुख बॉलीवुड सितारों को बुलाने की तैयारी की है।

ऐसे फूटा रिया का ड्रग्स रैकेट
एनसीबी को बाॅलीवुड ड्रग्स रैकेट की जानकारी रिया चक्रवर्ती के कबूलनामे के बाद मिली। सुशांत की मौत के बाद रिया पहले से ही सवालों के घेरे में थी। इस बीच उनके फोन चैट्स से ड्ग्स की बात सामने आई। जिसके बाद यह केस एनसीबी के पास पहुंच गया। नारकोटिक्स ब्यूरो ने जांच-पड़ताल के बाद रिया को दोषी पाया और अपनी गिरफ्त में लिया। तब जाकर पता चला कि, रिया, सुशांत के लिए ड्ग्स खरीदती थी। वह फाइनेंस मैनेज करती थी जबकि उसका भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थे और ड्ग्स खरीदकर लाते थे।

रिया की जमानत याचिका खारिज
मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुशांत राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक और अन्य की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। इनके साथ ही अदालत ने अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी, जिन्हें इसी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। कल अदालत के समक्ष सुनवाई के दौरान, एनसीबी ने आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिका का विरोध किया था। इसने कहा था कि शोविक चक्रवर्ती ड्रग सप्लाई से जुड़े ड्रग सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari