भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप अटारी-वाघा क्रासिंग क्षेत्र में कल कुछ पाक तस्‍करों ने बीएसएफ जवानों पर एके 47 से हमला कर दिया. जिससे इस दौरान करीब 3 जवान घायल हो गये हैं. घायलों को उपचार हेतु अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. हमला उस वक्त हुआ जब जवान शिफ्ट बदलने के बाद दाऊ के पोस्ट पर तैनात होने जा रहे थे.


पहले से पूरी तरह से तैनातभारत पाक सीमा पर पाक तस्करों की गोलीबारी थमने का नाम नहीं ले रही है. जानकारी के मुताबिक कल रात गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पाक के तस्करों के हमले का शिकार हो गये हैं. इन नशा तस्करों ने उस समय जवानों पर हमला किया जिस समय रात  करीब 12.30 बजे जवान शिफ्ट बदलने के बाद दाऊके पोस्ट पर तैनात हो रहे थे. तस्कारों हमले की घटना को अंजाम देने के लिये पहले से ही पूरी तरह से तैनात थे. उन्होंने अचानक के 163वीं बटालियन के बीएसएफ जवानों की गाड़ी टाटा-407 पर एके-47 से हमला कर दिया. इस दौरान तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. तस्करों की ओर से की गयी करीब 16 फायरिंग में जवानों की पीठ और कलाई पर गोलियां लगी हैं. मोर्चा संभालने की कोशिश की
उपमहानिरीक्षक आर पी एस जसवाल ने गोलीबारी की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी तस्कर संभवत: भारतीय तस्करों के साथ सौदे के लिये आये थे. जिससे इस दौरान उन्होंने भारतीय जवानों को निशाना. हालांकि इस इस दौरान घटना स्थल से किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. उनका कहना है कि हमले के बाद भी तस्करों की जवाबी में जवानों ने भी मोर्चा संभालने की कोशिश की हैं. इन घायल जवानों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल हुये जवाना बिहार, असम व राजस्थान के हैं. हमले में घायल कांस्टेबल राकेश कुमार बिहार, कांस्टेबल नागेंद्र कुमार राजस्थान से तो ड्राइवर महेंद्र कुमार बोरो असम के निवासी हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh