पटना में सोमवार को एक घर में विस्फोट हुआ। विस्फोट के दाैरान तीन बच्चे और दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस को शक है कि ये विस्फोट एलपीजी सिलेंडर से हुआ है। विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम नमूने एकत्र कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना यह बम ब्लास्ट है।

पटना (पीटीआई)। पटना के सलीमपुर अहरा में गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ। सुबह करीब 8 बजे विस्फोट में तीन बच्चे और दो महिलओं समेत 5 लोग घायल हो गए हैं। डी अमरकेश, शहर के पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि सभी घायलों को पटना मेडिकल में भर्ती कराया गया है। उपचार में जुटे डाॅक्टरों द्वारा घायलों में एक की हालत बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अभी शुरुआती दाैर में पता चल रहा है कि यह विस्फोट एलपीजी सिलेंडर की वजह से हुआ है।

घटना स्थल से नमूने एकत्र कर रही फोरेंसिक टीम

फोरेंसिक टीम विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए घटना स्थल से नमूने एकत्र कर रही है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह सिलेंडर नहीं था बल्कि एक बम विस्फोट हुआ है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की आवाज करीब सौ मीटर दूर तक सुनी गई।

Posted By: Shweta Mishra