तीन दिन बारिश का अनुमान, बढ़ेगी सर्दी

- आज रहेगी हल्की धूप, कल से बारिश के आसार।

Meerut । बर्फीली हवाओं ने सुबह ही पहाड़ी इलाकों जैसा अहसास करा दिया, वही दोपहर होते ही चटख धूप ने राहत दी तो शाम होते ही फिर से शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। आमतौर कहा जाता है कि वसंत पंचमी के बाद सर्दी का सितम कम होने लगता है, लेकिन इस बार वसंत पंचमी के बाद शीतलहर ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है। सोमवार को सुबह बर्फीली हवाओं के कारण लोग ठिठुरते नजर आए। हालांकि दोपहर को चटख धूप रही, लेकिन सर्दी का अहसास कम न हुआ।

तीन दिन बारिश का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को थोड़ी सर्दी रही, सोमवार को अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 9 था। मंगलवार को भी इसी तरह का तापमान रहेगा, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तीन दिन बारिश के आसार है। 13 से 15 तक बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।

अभी तीन दिन बारिश के आसार बन रहे है, आज और कल नार्मल रहेगा, धूप भी रहेगी।

डॉ। एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक, आईसीएआर, कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्था, मोदीपुरम

Posted By: Inextlive