दिल्‍ली के आरके पुरम इलाके में रात 11 बजे पुलिस को एक होंडा सिटी कार में तीन दोस्‍त बेहोशी की हालत में मिले. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने इन युवकों को अस्‍पताल ले गई जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया.


दिल्ली पुलिस खोजेगी मौत का रहस्यदिल्ली पुलिस इस मामले की छान-बीन कर रही है. इन तीनों दोस्तों की पहचान बलविंदर, लक्ष्मण और निशांत के रूप में हुई है. इनमें से बलविंदर बसंत कुंज में रहता था और लक्ष्मण व निशांत आरके पुरम में रहते हैं.पुलिस को है पोस्टमार्टम का इंतजार


इस मामले में पुलिस को इन युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. पुलिस ने इन तीनों युवकों को बेहोशी की हालत में पाया था. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इन युवकों की मौत पुलिस और इनके घरवालों के लिए अब तक एक रहस्य बनी हुई है. हालांकि पुलिस को शक है कि तीनों युवकों की मौत एसी ऑन रहने के कारण दम घुटने से हुई है.  इसके अलावा लड़कों के परिवार वालों का कहना है कि तीनों लड़कों की मौत दम घुटने से नही हो सकती और इनकी मौत के पीछे कोई साजिश है.  इसलिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की छान-बीन शुरू कर पाएगी. इवेंट कंपनी में काम करते थे तीनों लड़के

इस मामले की शुरूआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि यह तीनों एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते थे. इस मामले में एक और बात का पता चला है कि इन तीन लड़कों के अलावा एक और लड़का था लेकिन उाका कोई पता नही चल पा रहा है.

Posted By: Prabha Punj Mishra