- पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एक प्रभारी प्रधानाध्यापक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का था आरोप

- दो प्रभारी प्रधानाध्यापकों के स्थान पर स्कूल में पढ़ाती मिलीं प्रॉक्सी टीचर्स

पूर्व माध्यमिक स्कूलों में फैली अराजकता पर मंडे को एक्शन लेते हुए बीएसएस राजकुमार ने तीन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया। तीनों कोरांव एरिया के हैं। इस बारे में बीएसए राजकुमार ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय संसारपुर कोरांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुन्दर लाल को छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप के बाद निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक यूपीएस लाउवा कोरांव सुशीला देवी व प्रभारी प्रधानाध्यापक चैलारी जयदेवी मणि को अपने स्थान पर प्राक्सी टीचर से पढ़वाने के आरोप में निलंबित किया गया।

एडी बेसिक की संस्तुति पर हुई कार्रवाई

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था की जांच के लिए एडी बेसिक रमेश कुमार तिवारी ने कोरांव एरिया के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। जहां उन्हें कई स्कूलों में अनियमिता दिखी। इसी को लेकर एडी बेसिक ने बीएसए को तीनों प्रभारी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर संस्तुति की थी। जिसके बाद मंडे को बीएसए ने तीनों प्रभारी प्रिंसिपल को निलंबित करने की कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया।

Posted By: Inextlive