- बिजली घर में खंभे बदलने का चल रहा है काम

- दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई कटौती

मेरठ। सिविल लाइन बिजलीघर पर रविवार को तीन घंटे की कटौती की गई। बिजलीघर पर खंभे बदलने का काम के चलते आपूर्ति को बंद कर दिया गया। आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गर्मी अधिक होने के कारण लोग परेशान हो गए।

यहां रही आपूर्ति बाधित

सिविल बिजलीघर के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहीं। पांडवनगर, संजय नगर, शर्मा नगर, सिविल लाइन, डीएम कंपाउंड, एडीएम कंपाउंड, पीएल शर्मा रोड, कचहरी, कलक्ट्रेट, साकेत, सहित एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों की आपूर्ति तीन घंटे तक बाधित रही।

गर्मियों के समय में ही ये मेंटीनेंस का काम करते हैं। इससे पहले इनको मेंटीनेंस की याद नहीं आती है।

अमन

बिजली ने तो परेशान करके रख दिया है। दिन हो रात कोई समय नहीं है कटौती का। इससे पहली सरकार में ही अच्छी बिजली आ रही थी।

शेखर त्यागी

बिजली कटौती की अब तो आदत से हो गई है। इनवर्टर लगने के बाद अब पता ही नहीं चलता है कि कब कटौती हुई और कब बिजली आई।

पंकज तोमर

बिजलीघर पर खराब खंभों को बदलने का काम किया गया था। जिससे कोई दुर्घटना न हो। इसीलिए तीन घंटे आपूर्ति बंद रखी थी। खंभे बदलने के बाद आपूर्ति को शुरू कर दी थी।

भागवत यादव, चीफ इंजीनियर पीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive