-पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने निकाला टेंडर, 20 मई को होगा फाइनल

JAMSHEDPUR: बागबेड़ा-छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना शुरू होने से पहले बागबेड़ा और इसके आसपास के इलाके को जल संकट से उबारने की कोशिश अब परवान चढ़ने लगी है। इस इलाके में फ्00 इंडिया मार्का टू हैंडपंप बनाए लगाए जाएंगे। धरती का सीना चीर कर फ्00 फीट नीचे से पानी निकालने वाले इन हैंडपंपों पर प्रशासन 9ब् लाख म्म् हजार 8म्0 रुपये खर्च करेगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। ख्0 मई को टेंडर फाइनल होने के बाद हैंडपंप लगाने का काम शुरू हो जाएगा। उपायुक्त डा। अमिताभ कौशल के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने हैंडपंप लगाने के लिए बागबेड़ा, कीताडीह, परसुडीह आदि इलाके में सर्वे किया। विभाग ने बाकायदा ऐसे फ्00 प्वाइंट चुने हैं जहां इंडिया मार्क टू हैंडपंप लग सकते हैं। इंजीनियरों ने इन स्थानों की जांच कर पता लगा लिया है कि यहां हैंडपंप लगाने से पानी निकलेगा। यह हैंडपंप फ्00 फीट गहराई तक पाइप डाल कर लगाए जाएंगे। सर्वे करने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने प्रस्ताव उपायुक्त कार्यालय को भेजा था। उपायुक्त कार्यालय से इस प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।

लग रहे हैं क्9ब् मार्क टू हैंडपंप

अभी बागबेड़ा में क्9ब् हैंडपंप लग रहे हैं। इन इंडिया मार्क टू हैंडपंप पर म्9 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। इन हैंडपंप लगाने का काम तेजी से चल रहा है। यह हैंडपंप धरती के काफी नीचे से पानी निकाल रहे हैं।

Posted By: Inextlive