राज्य सरकार ने बुधवार को तीन आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। कुंभ की व्यवस्था के मद्देनजर वहां दो पीसीएस अधिकारी तैनात किये गये हैं। वहीं दूसरी ओर चार आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रोन्नति दी गई है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: आईएएस तबादलों में देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव गोपन से विशेष सचिव युवा कल्याण के पद पर भेजा गया है। प्रतीक्षारत चल हरे प्रभात कुमार सारंगी को यूपी का स्थानिक आयुक्त बनाया गया है। आयुष विभाग के सचिव जयंत नर्लिकर को सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद के साथ अपर निदेशक, एसजीपीजीआई का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं दूसरी ओर पीसीएस अफसरों के तबादले में अमरोहा के एसडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा को प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह महोबा के एसडीएम सहदेव कुमार मिश्र को कुंभ मेला में तैनात किया गया है। अपर निदेशक सोबरन सिंह को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है।
सचिव पद पर चार आईएएस प्रोन्नत
शासन ने चार आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रोन्नत किया है। अमृता सोनी, दिनेश चंद्र, भगेलू राम शास्त्री और सत्येंद्र कुमार सिंह को प्रोन्नति दी गई है। 2003 बैच के इन आईएएस अफसरों को सुपर टाइम वेतनमान 37400-67000, ग्रेड वेतन 10000 (सातवें वेतन आयोग में यथा संशोधित पे मैट्रिक्स में लेवल-14) में कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रोन्नति दी गई है।

अवैध खनन घोटाला : जल्द खुलेंगे चंद्रकला के लॉकर, आठ साल की आईपीआर की होगी पड़ताल

i EXCLUSIVE : फोन आता था 'काम दे दो, आंखें बंद रखो' IAS चंद्रकला ने खोले कई सफेदपोशों के नाम

Posted By: Shweta Mishra