अमेरिका की व्यापारिक पत्रिका फार्च्यून ने ‘बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर’ की सूची जारी की. जिसमें भारतीय मूल के तीन मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के नाम शामिल है. इसमें मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला और हरमैन इंटरनेशनल के चेयरमैन दिनेश पालीवाल शामिल हैं.


काम के बल पर शामिल हुए सूची में


फार्च्यून की ‘बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर’ की सूची में 50 वैश्विक कारपोरेट प्रमुखों को नामित किया गया. जिसमें भारतीय मूल के तीन मुख्य कार्यकारियों का नाम भी दर्ज है. सूची में गूगल के सीईओ लैरी पेज प्रथम स्थान पर हैं. फार्च्यून पत्रिका ने मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा बारे में लिखा है कि कभी कभी लोग सही समय पर सही जगह पर होते हैं. अजय बंगा इस सूची में 28वें स्थान पर हैं. फार्च्यून ने माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला के बारे में कहा है कि नाडेला ने सीईओ के तौर पर कंपनी में एक संपूर्ण रणनीतिक बदलाव की पहल की है और उन्हें सूची में 38 वें पायदान पर जगह मिली है. वहीं 42वें पायदान पर रहने वाले हरमैन इंटरनेशनल के चेयरमैन दिनेश पालीवाल के बारे में पत्रिका ने कहा कि 2007 से हरमैन की अगुवाई कर रहे पालीवाल क्लैरीफाई घटनाक्रम के साक्षी रहे हैं. यह एक ऐसी प्रौद्योगिकी है जो संगीत को डिजिटली कंप्रेस्ड किए जाते समय गुम हुई बारीकियों को बहाल करती है.सूची के दस नाम पत्रिका फार्च्यून द्वारा जारी ‘बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर 2014’ की सूची में शामिल शुरूआत के दस नाम कुछ इस तरह हैं.1. लैरी पेज

2. टिम कूक (Tim Cook)

3. जॉन मार्टिन (John Martin)4. मोंटगोमरी मारन एंड स्टेव इल्स (Montgomery Moran and Steve Ells)5. डेनिस रोम्स (Denise Ramos)6. राबर्ट इगर (Robert Iger)7. केन हिक्स (Ken Hicks)8.मैरी डिलोन (Mary Dillon)9. जार्ज स्कैंगोस (George Scangos)10. जैक मा (Jack Ma)

Posted By: Satyendra Kumar Singh