patna@inext.co.in

ARA/PATNA : भोजपुर के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत सारंगपुर गांव में रविवार की सुबह दंपती समेत तीन लोगों को गोली मार दी गई. जिसमें एक की हालत गंभीर है. उसे पटना रेफर कर दिया गया है. उसके पेट में गोली लगी है. घटना के मूल में भूमि विवाद की बात सामने आ रही है. घायलों ने सात-आठ राउंड फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है. घटना सुबह करीब दस बजे की है.

जमीन को लेकर है विवाद

पुलिस इस मामले में चाचा और भतीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके से एक खोखा भी मिला है. नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. जानकारी के अनुसार सारंगपुर निवासी रामजी दुबे व हीरा लाल दुबे के बीच जमीन पर दखल-कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच मवेशी बांधने के लिए खुंटा गाड़ने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया. रविवार को दोनों गुट भिड़ गए. दबंगों ने फाय¨रग कर दी. जिसमें गोली लगने से रामजी दुबे के पुत्र जलेन्द्र दुबे उर्फ चुटुल दुबे (38 वर्ष), उसकी पत्नी संध्या देवी (35 वर्ष) व भाई विजय शंकर दुबे (21 वर्ष) घायल हो गए.

Posted By: Manish Kumar