RANCHI : साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के तीन कराटेकार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें जुनूल ओड़ेया, रॉबर्ट होरो और चैतन्य होरा शामिल है। ये तीनों इस चैंपियनशिप के जूनियर कैडेट काता में भाग लेंगे। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में यह चैंपियनशिप गुरुवार से शुरू हो रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ये तीनों कराटेकार गुरूवार को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इनकी स्पर्धा 24 सितम्बर को होनी है । भारतीय टीम में चुने जाने पर इन खिलाडि़यों को स्पो‌र्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रेसिडेंट सेंसाई जीएन खान, सेक्रेटरी केके सिंह, ट्रेजरर अजय अग्रवाल, मानस सिन्हा। रंजीत केशरी, अनुपम महता, उदय कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, शेखर गोस्वामी, सुनील किस्पोत्ता, उमेश गिरी, मुर्तुजा हुसैन ने बधाई दी है। मालूम हो किइस साल मई में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के कात इवेंट में इन तीनों ने गोल्ड मेडल जीता था।

सिस्टम का इनॉगरेशन

सीसीएल मुख्यालय में बुधवार को जीपीएस जीपीआरएस आरएफ आईडी बेस्ड सीसीटीवी व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ। मौके पर इस सिस्टम का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी किया गया। प्रोग्राम में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त सीवीसी केवी चौधरी, कोल इंडिया के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी मनोज कुमार, सीसीएल के डायरेक्टर कम सीएमडी गोपाल सिंह मौजूद थे।

Posted By: Inextlive