रूरल एसपी से शिकायत, मामले की जांच शुरू

जमशेदपुर : साकची के सर्जन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार रितेश कुमार पर ट्रक चालकों ने दो महीने की मजदूरी हड़पने का आरोप लगाया है। 12 चालकों की दो महीने की मजदूरी दो लाख 88 हजार रुपये बनती है। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुमेरमुड़ी, दिगड़ी और काशीडीह के चालकों ने झामुमो के नेताओं के साथ ग्रामीण एसपी से मिल कर अपने साथ घटी जानकारी दी। ग्रामीण एसपी ने जादूगोड़ा थाने की पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

क्या है मामला

ओडिशा के आनंदपुर में नहर निर्माण का काम चल रहा है। इसका ठेका सर्जन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। कंपनी के ठेकेदार रितेश कुमार साइट पर गाडि़यां चलवाने के लिए जादूगोड़ा इलाके के गांवों से 24 अप्रैल को 12 चालक ले गए थे। इनमें लाल कुइबर, दीपक महतो, गणेश महतो, गोविंद सिंह, रवींद्र महतो, गणेश महतो आदि हैं। तय किया था कि 12 हजार रुपये महीना मजदूरी देंगे, लेकिन दो महीने में चालकों को महज हजार-पंद्रह सौ रुपये ही दिए गए। चालकों ने जब तय मजदूरी की मांग की तो ठेकेदार से उनकी झड़प हो गई। सभी चालक जुलाई में वापस लौट आए। इसके बाद ये लोग कई बार ठेकेदार से मिले, लेकिन उसने मजदूरी देने से इंकार कर दिया। इस पर शनिवार को सभी चालक ने झामुमो केराज लाकड़ा, गुरमीत सिंह गिल और विनोद डे के नेतृत्व में ग्रामीण एसपी से मिले और मामले की शिकायत ग्रामीण एसपी से की। ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive