- सर्वे कार्य में खामी पर एसडीएम ने किया निलंबित

- आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई को डीएम को भेजी रिपोर्ट

NAINI (28 April,JNN): विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतना करछना तहसील से जुड़े एक आपूर्ति निरीक्षक और तीन लेखपालों को महंगा पड़ गया। मंडलायुक्त की फटकार के बाद एसडीएम करछना ने मंगलवार को जांच कर तीनों लेखपालों को निलंबित कर दिया है। जबकि आपूर्ति निरीक्षक के निलंबन की संस्तुति लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी। इससे विभाग में हड़कंप है।

रिपोर्ट बनाने में की लापरवाही

करछना तहसील में बीते दिनों किसानों की मौत से मचे हड़कंप ने अब प्रशासनिक अमला में भूचाल ला दिया है। प्राकृतिक आपदा की सर्वे रिपोर्ट बनाने में लापरवाही बरतने में एसडीएम ने पवर क्षेत्र के लेखपाल अशोक पांडेय, जोकनई के मुमताज और गंअधिआव के अवदान प्रसाद को निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि तीनों लेखपालों की शिकायत किसानों ने बीते दिनों मंडलायुक्त बीके सिंह से भी की थी। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। इसके अलावा तहसील के आपूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार को भी विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। जिस पर एसडीएम ने उनके खिलाफ निलंबन की संस्तुति के लिए डीएम को रिपेार्ट भेज दी। आलोक कुमार पर आरोप है कि उन्होंने नियमों के विरुद्ध जाकर कई उचित दर की दुकानों का सम्बद्धीकरण कर दिया था। इसको लेकर कई विक्रेताओं ने डीएम और मंडलायुक्त से शिकायत भी की थी। पिछले दिनों इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण भी मांगा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से सभी आरोपों की जांच को कह दिया था। जांच में एसडीएम करछना राजकुमार द्विवेदी ने कई आरोप सही पाए। जिस पर मंगलवार को उनके निलंबन की संस्तुती के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी।

- किसानों और विक्रेताओं की शिकायत के आधार पर सभी के खिलाफ जांच की गई। जिसके आधार पर तीन लेखपालों को निलंबित किया गया है। साथ ही आपूर्ति निरीक्षक के निलंबन के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

राजकुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारी करछना

XXXXXXX

मंदिर का ताला तोड़ मूर्ति चोरी-फोटो

PHAPHAMAU: सोरांव थाना क्षेत्र के मोहनगंज गोहरी गांव में स्थित राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर का ताला तोड़कर सोमवार की रात मंदिर में स्थापित बेशकीमती राधा कृष्ण की मूर्ति चोर उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। मंदिर के पुजारी लाल जी दूबे ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

XXXXXXXXX

वह चाहे जिसे खाक से मसनद पे बिठा दे

PHOOLPUR: विकास खण्ड फूलपुर के लोहिया गांव खंसार में बीती रात हजरत जंगल शाह बाबा की मजार पर पांचवें वार्षिक उर्स मेले में आये दर्जनों गांवों के जायरीन ने बाबा जंगल शाह की मजार पर फूल-माला, चादर चढ़ाकर मुल्क की सलामती की दुआं मांगी। उर्स में कौव्वालों ने अपनी शायदी से भूकम्प जैसे जलजले को देखते हुए ईश्वर का दामन मजबूती से पकड़े रहने का पैगाम दिया। कौवाला बेबी नाज जौनपुरी ने अपने कलाम में कहा कि वह चाहे जिसे खाक से मसनद पर बिठा दे, जब चाहे जिसे पल भर में खाक में मिला दे। इसी तरह कई कव्वालों ने शायरी से समां बांध दिया।

XXXXXXX

भागवत कथा श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति

SORAON: सोरांव तहसील मुख्यालय स्थित शीतला मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई। इसमें वैदिक मंत्रोचारण से वेदी पूजन के साथ प्रयाग पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी धराचार्य जी महराज द्वारा भागवत कथा का मंच संचालित हुआ। इस दौरान उन्होने भागवत कथा का महात्म्य बताया और कहाकि कथा श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Posted By: Inextlive