भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में खेला गया दूसरा टी-20 मैच काफी शानदार रहा। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। जहां भारतीय टीम ने टी-20 का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। वहीं भारतीय ओपनर बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे तेज सेंचुरी भी लगा दी। आपको बता दें कि रोहित को श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई करना खूब भाता है। उन्‍होंने इसी टीम के खिलाफ ये 3 यादगार पारियां खेली हैं।


टी-20 का सबसे तेज शतकविराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ा और अब इंदौर टी-20 में तूफान ला दिया। शुक्रवार को इंदौर के होल्कर मैदान पर रोहित जब बैटिंग करने उतरे, तो उस वक्त रोहित के दिमाग में कुछ अलग ही चल रहा था। पारी की शुरुआत से ही शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी। देखते ही देखते रोहित ने 35 गेंदों में टी-20 इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया। रोहित के इस शानदार प्रदर्शन का गवाह बना इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम।वनडे का सबसे बड़ा स्कोर
वनडे में जिस बल्लेबाज ने जबसे बड़ा व्यक्ितगत स्कोर बनाया है, वो कोई और नहीं रोहित शर्मा हैं। और जिस टीम के खिलाफ रोहित ने यह कारनामा किया वो टीम श्रीलंका है। यानी कि यहां भी रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को नहीं बख्शा। रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड 2014 में बनाया था। श्रीलंकाई टीम उस वक्त भारत दौरे पर थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच कोलकाता में खेला गया। रोहित ओपनिंग करने आए और 50 ओवर तक खेले। इस दौरान रोहित के बल्ले से 264 रन निकले, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari