कार दुर्घटना में भारतवंशी परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी है जबकि उसी परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। बता दें कि भारतवंशी परिवार छुट्टियों में द्वीप पर घूमने के लिए गया था।

लंदन (पीटीआई)। आइसलैंड में गुरुवार को एक एसयूवी कार एक पुल से जा टकराई, जिसमें ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोगों की हालत बहुत गंभीर है। मरने वालों में एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। इसके बाद जो लोग इस भयानक हादसे में घायल हुए हैं, उनमें उसी परिवार के दो भाई और दो नाबालिक बच्चें हैं। घायलों का इलाज आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक में स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के सभी सात लोग छुट्टियां मनाने के लिए नॉर्डिक द्वीप देश में गए थे और वहां उन्होंने घूमने के लिए किराए पर टोयोटा लैंड क्रूजर (एसयूवी कार) ली थी, जो एक ब्रिज से जा टकराई।
पहचान को नहीं किया गया सार्वजानिक
स्थानीय पुलिस ने पीड़ितों की पहचान केवल ब्रिटिश नागरिक के रूप में की है। फिलहाल उनके नाम और उम्र की औपचारिक पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है। आइसलैंड में भारतीय राजदूत टी आर्मस्ट्रांग चांगसन ने घायलों की हालत जानने के लिए लैंडस्पाइटल अस्पताल का दौरा भी किया और वहां उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों से बात की। उन्होंने गुरुवार की रात तीन लोगों के मौत की पुष्टि की, जिसमें एक बच्चा भी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की हालत स्थिर है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि फिलहाल, यह बता पाना मुश्किल है कि दुर्घटना आखिरकार कैसे हुआ, चालक ने गाड़ी से अचानक अपना नियंत्रण क्यों खो दिया।

ताइवान में बाढ़ से तबाही, छह की मौत और हजारों लोग बेघर

 

Posted By: Mukul Kumar