-आज से खत्म हो रहा है लॉकडाउन फेस-3, कानपुराइट्स को दी गई कुछ रियायतें

Kanpur: लॉकडाउन का तीसरा फेस आज से समाप्त हो रहा है। वहीं कानपुर में हॉट स्पॉट की संख्या कम होने के साथ नए कोरोना मरीजों की संख्या काफी हद तक कम हुई है। इसके चलते एसपी ट्रैफिक ने कानपुराइट्स को कुछ राहत दी है। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि हॉट स्पॉट के लोगों को कोई छूट अभी नहीं दी जाएगी। ग्रीन जोन के एरिया में अनुमति प्राप्त कार में ड्राइवर को छोड़ कर दो लोग सफर कर सकते हैं।

मास्क लगाना जरूरी

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कार के अंदर सवार तीनों लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं बाइक में पहले की तरह ही सिर्फ एक व्यक्ति ही चल सकता है। इस दौरान उसका हेलमेट व मास्क् लगान अनिवार्य होगा। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे। उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

=-------------------------

ये एरिया हुए ग्रीन जोन

1-चंद्रगंगा अपार्टमेंट, एच-टू ब्लॉक, किदवई नगर

2-खैर मस्जिद और मदरसा हिदायत उल्लाह, मछरिया

3-मछली वाला हाता, ग्वालटोली

4-रोशन नगर और शिव नगर, कल्याणपुर

5-कृष्णा पराठा वाली गली से माधौवगढ़ घी वाली गली तक, कलक्टरगंज

6-अशरफाबाद, जाजमऊ

------------

ऑरेंज जोन में ये एरिया

1- पुलिस लाइन, सिविल लाइंस

2- जाजमऊ चौकी, जाजमऊ

------------

रेड जोन में रहेंगे ये एरिया

1- कुलीबाजार, अनवरगंज

2- कर्नलगंज

3- शिवकटरा

4- चमनगंज

5- बेकनगंज

6- मीरपुर, रेलबाजार

7- बेगमपुरवा, बाबूपुरवा

8- मेडिकल कॉलेज कैंपस

9- जूही, परमपुरवा

10- करबीगांव, महाराजपुर

11- बजरिया

12- कलक्टरगंज, पीली कोठी

13- नवाबगंज, सूर्य विहार

14- फीलखाना

15- नयाचौक, मूलगंज

------------

Posted By: Inextlive