-फाफामऊ मेले से लोगों के मोबाइल छीन नैनी की तरफ जाते वक्त गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: सिटी में कई माह से एक्टिव झपटमार गैंग के तीन गुर्गे मुट्ठीगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से डेढ़ दर्जन छीने गए मोबाइल बरामद हुए हैं। तीनों फाफामऊ मेला से मोबाइल छीनकर शहर होते हुए पुराने यमुना ब्रिज की तरफ जा रहे थे।

मुट्ठीगंज पुलिस ने दबोचा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह ने गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि मुट्ठीगंज इंस्पेक्टर संदीप मिश्र को पुराने यमुना ब्रिज की तरफ जा रहे झपटमारों की सोमवार सुबह खबर मिली थी। मालूम चलते ही वह उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सरोज, रोहित कुमार कांस्टेबल अजय यादव, आरक्षी सचिव सिंह, देवेंद्र सिंह, सुलखान सिंह आदि के साथ पुल के पास एक्टिव हो गए। बाइक से पुल की तरह जा रहे शातिर पुलिस को देख बैक होने लगे। यह देख पुलिस को शक हुआ इन्हें दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 16 मोबाइल मिले। पूछताछ में एक ने अपना नाम अरविंद भारतीया निवासी टिकरी कला गजापुर थाना बारा, दूसरे प्रदीप कुमार भारतीया, निवासी बोंगी थाना घूरपुर व तीसरे छारी मोंगिया निवासी बंजारा टोला सेमरा थाना घूरपुर बताया।

इस तरह करते थे छिनैती

-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घटना को अंजाम देने के लिए एक साथ दो लोग निकलते हैं।

-छिनैती के बाद मिले मोबाइल या अन्य सामान को साथ रहे साथी को थमा देते हैं।

-वह सामान को लेकर वहां से तत्काल बाहर या पहले से तय स्थान पर पहुंच जाता है।

-रास्ते में छिनैती के लिए भी बाइक से दो लोग ही होते हैं, एक बाइक चलाता है तो दूसरा छिनैती करता है।

-छिनैती के लिए ऐसे स्थानों को चुनते हैं जहां ट्रैफिक ज्यादा हो और लोग बराबर आ जा रहे हों।

-इससे भागते वक्त गाडि़यों की आवाजाही के कारण लोग दौड़ाकर पकड़ नहीं पाते, भागने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।

-घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग कर बहुत दूर नहीं जाते, आसपास के गली कूचे में खुली चाय पान की दुकान पर रुक जाते हैं।

Posted By: Inextlive