नागालैंड के दीमापुर में रेप के आरोपी को जेल से घसीट कर पीट पीट कर मार डालने के केस में कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश देते हुए पुलिस सुप्रीटेंडेंट जेल इंचार्ज समेत तीन सीनियर अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.


दीमापुर में थर्सडे को एक रेप आरोपी पर गुस्साई भीड़ ने फरीद खान नाम के इस शख्स को जेल से बाहर घसीट कर पीट पीट कर मार डाला था. घटना के वक्त भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की फायरिंग में घायल हुए लोगों में एक की मौत हो गई. इसी मामले में तीन सीनियर अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि सिचुएशन टेंस लेकिन अंडर कंट्रोल है. नागालैंड राज्य के दीमापुर टाउन में घटना के बाद पड़ोसी राज्य असम को केंद्र ने हाई अलर्ट पर रख दिया है. क्योंकि बलात्कार का आरोपी फरीद खान इसी राज्य का रहने वाला बताया जा रहा है. खान ने एक नागा महिला से कई बार बलात्कार किया था. उसे 25 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.
नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने बताया कि राज्य कैबिनेट की एक मीटिंग में डिस्ट्रिक्ट के कलेक्टर, पुलिस सुपरिटेंडेंट और सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट को निलंबित करने का फैसला किया गया. उन पर आरोप है कि वे सिचुएशन को हैंडल करने और उसे कंट्रोल करने में नाकामयाब रहे. बैठक में उन सभी संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार करने का फैसला किया गया है जिन्होंने जेल से आरोपी को खींच कर बाहर निकाला. क्या था मामला


रेपिस्ट को सजा देने के लिए नगालैंड में लोगों ने कानून खुद अपने हाथ में ले लिया. बलात्कार की घटना से बौखलाई भीड़ ने दीमापुर सेंट्रल जेल से बलात्कारी को जबरिया बाहर निकाल पीट-पीट कर मार डाला. हिंसक भीड़ ने दस वाहनों को भी फूंक दिया. इसके चलते शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. दीमापुर में थर्सडे सुबह बलात्कार के खिलाफ रैली निकाली गई थी. इसके बाद गुस्साए स्टूडेंटस और दूसरे लोगों ने जिला जेल पर धावा बोल दिया और आरोपी को बाहर ले आए. हिंसा पर उतारू लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, लेकिन भीड़ काबू से बाहर रही. जेल से बाहर निकालने के बाद भीड़ आरोपी को कपड़े उतार कर मुख्य शहर तक ले गई. इस दौरान लगातार पिटाई के चलते रेपिस्ट की मौत हो गई.

इस घटना को लेकर शाम सात बजे मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की आपात बैठक हुई. मंत्रिमंडल ने हिंसक घटना की निंदा की और जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का फैसला लिया. बताया जाता है कि 35 वर्षीय फरीद खान ने 23 और 24 फरवरी को एक 20 वर्षीय नगा महिला से कई बार रेप किया था. पुलिस ने उसे 25 फरवरी को गिरफ्तार किया था और एक निचली अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth