दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दाैरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि इस दाैरान तीन जवान भी घायल हुए हैं।


श्रीनगर (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस का कहना है कि कुलगाम के चिमर गांव में आतंकियों के छुपे होेने की खुफिया सूचना मिली थी। इस दाैरान भारतीय सेना और सीआरपीएफ की टुकड़ियों के साथ कुलगाम पुलिस द्वारा पूरे इलाकों को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ऐसे में आतंकवादियों ने खुद के चारों ओर से घिरा देखकर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने लगे। इस दाैरान सुरक्षाकर्मियों ने भी माेर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और सुरक्षाबलों को बड़ी उपलब्धि हुई। उन्होंने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।सेना के तीन जवान भी घायल हुए
हालांकि इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी घायल हुए। उन्हें तुरंत सेना के एक अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए तीनों आतंकवादी अभियुक्त आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से थे। कथित तौर पर इसमें एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर शामिल था, जिसे आईईडी विशेषज्ञ माना जाता है जो वह सीधे पाकिस्तान में बैठे संचालकों से निर्देश ले रहा था। सूत्रों ने कहा वह हाल के दिनों में सुरक्षा बलों के खिलाफ आईईडी हमलों के प्रयास सहित बड़ी संख्या में हमलों के लिए जिम्मेदार था। इससे पहले वह कई मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों से बच निकला और ऐसी ही एक घटना में उसने एक M4 अमेरिकी राइफल को पीछे छोड़ दिया था।

Posted By: Shweta Mishra