धूमनगंज, नैनी और बारा एरिया में मिले तीन युवकों के शव, किसी एक की नहीं हो सकी पहचान

PRAYAGRAJ: शहर से गांव तक शनिवार को तीन पुरुषों के शव मिले. इसमें से किसी की भी पहचान नहीं हो सकी. इससे इनकी मौत का कारण भी पता नहीं चल पाया.

ट्रैक किनारे पड़ी थी बॉडी

धूमनगंज में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. उसके शरीर पर जख्म के निशान थे. आशंका जतायी गयी कि उसका एक्सीडेंट हुआ है. वह ट्रेन से गिरा या ट्रेन के सामने कूद गया अथवा किसी ने मारकर ट्रैक पर लेटा दिया यह देर रात तक स्पष्ट नहीं हो सका. आसपास से कोई ऐसी चीज भी नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके.

दो बॉडी पानी में उतरायी मिली

दूसरे युवक का शव नैनी में नए यमुना पुल के नीचे पानी में मिला. उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास थी. पुलिस के मुताबिक उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे. वह पैंट शर्ट पहने हुए था. उसकी जेब से पुलिस को ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे पहचान हो सके. उधर, बारा एरिया में टोंस नदी में एक युवक का शव उतराया हुआ मिला. उसकी उम्र 35 वर्ष आंकी गई है. उसके चेहरे की सिर्फ हड्डी ही बची थी. गले के पास किसी धारदार हथियार से वार के निशान थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद उसके शव को पानी में फेंका गया है.

Posted By: Vijay Pandey