छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र बस्‍तर में पुलिस ने मुठभेड़ दौरान दो महिला नक्‍सली समेत तीन नक्‍सलियों को मार गिराया। बस्‍तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसपी कल्‍लूरी ने बताया कि सुकमा जिले में दो महिला नक्‍सलियों और बीजापुर जिले में एक नक्‍सली को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।


एसटीएफ के साथ पुलिस ने किया ज्वाइंट ऑपरेशनपुलिस महानिरीक्षक कल्लूरी ने बताया कि सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आने वाले पालामड़गु गांव के जंगल में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों वंजम शांति और वंजम पोज्जे को मार गिराया। उन्होंने बताया कि बीजापुर में जिला पुलिस बल और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था। पालामड़गु जंगल पहुंची टीम पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। पुलिस बल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु की। कुछ घंटो चली गोलीबारी करने के बाद नक्सली फरार हो गए।भारी संख्या में डेटोनेटर और कारतूस बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना स्थ्ाल की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को दो महिला नक्सलियों के शव, दो लोडेड बंदूक, डेटोनेटर, वर्दी, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है। कल्लूरी ने बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना थी। सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस टीम भेजी गई। पुन्नेर गांव के जंगल में पहुंची टीम पर नक्सलियों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने बीजापुर में ट्रेनर रामसु को मार गिराया है।। पुलिस ने घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है।

Posted By: Prabha Punj Mishra