-केंद्रीय तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ में देशभर के वीसी का जमावड़ा 19 से

- तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे परम पावन

VARANASI

केंद्रीय तिब्बती अध्ययन उच्च शिक्षा संस्थान, सारनाथ में देशभर के वाइस चांसलर्स का जमावड़ा 19 मार्च से हो रहा है। 'वर्तमान तकनीकी युग में उच्च शिक्षा व मानवीय मूल्य' विषयक आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन परम पावन दलाई लामा करेंगे। दलाई लामा के आगमन को देखते हुए संस्थान ने तैयारी तेज कर दी है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। देव राज सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित 92वें सेमिनार में शामिल होने दलाई लामा 19 मार्च की सुबह ही संस्थान पहुंच रहे हैं। वह यहां से 20 मार्च की दोपहर में हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, कोलकाता, राजस्थान, पुणे, तिरुपति, गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, मुम्बई सहित देश के विभिन्न राज्यों से करीब 200 यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर्स के शामिल होने की संभावना है।

गेस्ट हाउस में रूकने की व्यवस्था

वाराणसी प्रवास के दौरान दलाई लामा संस्थान के निदेशक कार्यालय के समीप वीआइपी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। इसे देखते हुए गेस्ट हाउस व आयोजन स्थल अतिशा हॉल की साफ सफाई व फर्नीचर की पेंटिग की जा रही है। गेस्ट हाउस के दरवाजे व खिड़कियों के शीशे, सोफा, कालीन भी साफ कर व्यवस्थित किया जा रहा है। पूरे परिसर को फूलों के गमलों से सजाया जा रहा है। दलाई लामा के स्वागत के लिए सड़क पर चार स्वागत गेट बनाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive