-ट्रेनों के निरस्त होने और रूट चेंज होने का खामियाजा भुगत रहे पैसेंजर्स

-टिकट कैंसिल कराना भी हुआ बड़ा चैलेंस, भीड़ गर्मी में लग रही लम्बी लाइन

-पैसेंजर्स बोले, बुक कराने से लेकर कैंसिल कराने तक हुए परेशान, पहुंच भी नहीं पाए समय पर

ट्रेनों के निरस्त होने और रूट चेंज होने का खामियाजा भुगत रहे पैसेंजर्स

-टिकट कैंसिल कराना भी हुआ बड़ा चैलेंस, भीड़ गर्मी में लग रही लम्बी लाइन

-पैसेंजर्स बोले, बुक कराने से लेकर कैंसिल कराने तक हुए परेशान, पहुंच भी नहीं पाए समय पर

ALLAHABAD: ALLAHABAD: मूरी एक्सप्रेस के डिरेल होने से पटरी से उतरा रेलवे का सिस्टम फ्म् घंटे बाद भी पटरी पर नहीं आ सका। रेलवे ने निरस्त ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वालों को पैसा वापस करने का ऑप्शन दिया। लेकिन, ब्भ् डिग्री सेल्सियस में तपते लोगों के लिए यह काम भी आसान नहीं था। इसने लोगों की लाइफ पर जबर्दस्त असर डाला। हजारों लोगों की पूरी प्लानिंग ही फेल हो गई। किसी को नौकरी के लिए कहीं जाना था तो किसी को डॉक्टर से मिलने। तो किसी को केस की हियरिंग के लिए।

छूट गया इंटरव्यू

मैने कॉफी दिन पहले गाजियाबाद की एक बड़ी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई किया था। कुछ दिनों पहले कंपनी की ओर से कॉल आई और बताया गया कि ख्म् को इंटरव्यू होगा। मैने ख्भ् मई को प्रयागराज से टिकट कराया था। ट्रेन कैंसिलेशन की वजह से मेरा इंटरव्यू छूट गया।

-एलएन राय, इलाहाबाद

दिल्ली कोर्ट में आज पेश होना था

दिल्ली कोर्ट में एक मामले में मेरा केस चल रहा है। केस के संबंध में अधिवक्ताओं से बातचीत और सलाह लेने के लिए मैं यहां आया था। कोर्ट में हियरिंग के लिए ख्म् मई की डेट थी। मुझे ख्भ् को प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। लेकिन, ट्रेन कैंसिलेशन से मैं हियरिंग में शामिल नहीं हो सका। अब पता नहीं क्या फैसला आएगा, मेरे खिलाफ।

प्रवींद्र सिंह, बिजनेसमैन

दिल्ली

सोचा था बेटे को एनिवर्सिरी विश करूंगी

मेरा बेटा अंकित दिल्ली में जॉब करता है। आज मेरे बेटे की शादी की सालगिरह है। काफी दिनों से वो मुझे बुला रहा था तो मैने सोचा कि उसकी एनिवर्सिरी पर पहुंच कर विश करूंगी। ट्रेन दुर्घटना ने तो सारा प्लान ही चौपट कर दिया।

विनोद बाला, इलाहाबाद

सत्संग में नहीं हो सकेंगे शामिल

अहमदाबाद में हमारे गुरुजी का आश्रम है। काफी दिनों से आश्रम जाने का प्लान बना रहे थे, लेकिन जा नहीं पा रहे थे। इस बार छुट्टी में बच्चों के साथ आश्रम में आयोजित होने वाले सत्संग में शामिल होने का प्लान बनाया। बड़ी मुश्किल से टिकट कनफर्म हुआ था। अफसोस गर्भा एक्सप्रेस के कैंसिल होने के कारण पूरा प्लान ही चौपट हो गया।

देवेंद्र कुमार, रंजना, इलाहाबाद

धड़ाधड़ कैंसिल हुए टिकट

ट्रेनों के रूट डायवर्जन और कैंसिलेशन की वजह से बड़े पैमाने पर पैसेंजर्स ने अपने ट्रेवलिंग प्लान को कैंसिल कर दिया और टिकट कैंसिल कराया। सोमवार को मूरी एक्सप्रेस की दुर्घटना के इलाहाबाद जंक्शन पर पीआरएस के थ्रू क्म्8म् टिकट कैंसिल किए गए। रेलवे ने करीब सात लाख रुपया पैसेंजर्स को रिफंड किया। जिस टिकट को लोगों ने बड़ी मुश्किल से कई महीने पहले बुक कराया था, उसे कैंसिल कराने के लिए भी परेशान होना पड़ा। क्योंकि, कैंसिलेशन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। टोकन सिस्टम के बाद भी रिजर्वेशन काउंटर पर काम काफी स्लो चल रहा था। एक हजार से अधिक के टोकन नंबर जारी कर दिए गए थे। जबकि दो बजे तक करीब एक घंटे से म्8भ् नंबर टोकन ही चल रहा था। कई काउंटर बंद थे।

बुधवार को भी नहीं आएंगी ये ट्रेनें

क्ब्क्म्फ्- संगम एक्सप्रेस

क्ब्क्क्फ्- संगम लिंक एक्सप्रेस

क्ख्ब्0फ्- इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस

क्ख्ब्क्7- प्रयागराज एक्सप्रेस

ख्ख्ब्ब्ख्- इलाहाबाद-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

ये ट्रेनें मंगलवार को कैंसिल रहीं

क्ख्ख्म्0- नई दिल्ली-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस

क्ख्फ्म्8- आनंदविहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस

क्ख्फ्क्ख्- नई दिल्ली-हावड़ा कालका मेल

क्ख्भ्म्ख्- नई दिल्ली-डिबरूगढ़ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

क्ब्00म्- लिच्छवी एक्सप्रेस

क्ख्भ्70- आनंद विहार जयनगर एक्सप्रेस

क्ख्87ब्- झाररखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

क्ख्878- नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस

क्ख्फ्07- हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

अप लाइन की ये ट्रेनें आज नहीं आएंगी

ख्ख्फ्07- हावड़ा बिकानेर एक्सप्रेस

क्ख्ख्भ्9- सियालदह-नई दिल्ली बिकानेर एक्सप्रेस

क्ख्फ्8क्- पूर्वा एक्सप्रेस

क्ख्ब्ख्7- रीवां-आनंद विहार रंीवांचल एक्सप्रेस

क्ख्ब्87- जोगबनी से आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस

क्ख्भ्म्क्- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

क्फ्007- हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस

क्फ्क्फ्क्- आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस

क्ब्00भ्- सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive