Scarf को regular तरीके से बांधकर bore हो गई हों तो ascot tie try करें. Ascot tie को scarf की मदद से different तरीके से बांधा जाता है. ये आपकी dress को और भी elegant बना देगा.


Ascot की जर्नी बहुत लम्बी है. ऐस्कॉट लेट 19th century इंगलैंड में एरिजिनेट हुआ था. ट्रेडेशन्ली, ऐस्कॉट को फार्मल ऐक्सेसरी माना जाता था जो कि ऐलिगेंट मॉर्निंग अटॉयर का पार्ट होता था.ऐस्कॉट्स आज भी ट्रेंड में हैं पर अब ये इतने फॉर्मल नहीं रह गए हैं और पार्टीज़ या किसी कैज्युअल ओकेजन्स में ड्रेस और परस्नैलिटी में स्टाइल ऐड करता है. मॉडर्न टाइम में ऐस्कॉट को बगैर किसी ओकेजन के रोज कैरी कर सकते हैं. ट्रेडिशनल ऐस्कॉट शेप में सिमेट्रिकल होता है और फोर इन हैंड नॉट की तरह टाई किया जाता है.जब ऐस्कॉट को नेक टाई के फार्म में टाई किया जाता है तब क्लासिक ऐस्कॉट को डेकोरटिव पिन से सिक्योर किया जाता है. 


ऐस्कॉट आज माडर्न टाइम में अपनी स्टाइल को ऐन्हाल्स करने के लिए एक अच्छा आप्शन है. इसे टाई करना बहपत ईज़ी है. ऐस्काट टॉई ट्राई करने के लिए बस नीचे दिए गए स्टैप्स को ध्यान से फॉलो करिए.Step 1. राइट एंड को ऊपर से घुमाकर लेफ्ट एंड के नीचे ले जाएं. याद रखें राइट एंड लगभग 6 इंच लंबा हो.Step 2. अब राइट एंड को पीछे से घुमाते हुए आगे लाएं और फिर से लेफ्ट एंड के नीचे ले जाएं.


Step 3.
राइट एंड को नेक पर बने हुए लूप से निकालकर आगे की ओर लाएं.Step 4. थ्रोट पर बिब की नॉट को  इस तरह से एडजस्ट करें कि उसका नीचे वाला पोर्शन छिप जाए.

Posted By: Surabhi Yadav