Tiger 3 Advance Booking: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान जल्द ही दिवाली के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है वहीं रिलीज रिलीज के बाद पहले दिन के शो के लिए 462327 टिकट बिक चुकी हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Tiger 3 Advance Booking: बॉलीवुड के सल्लू भाई सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक दिन का समय बाकी है क्योंकि सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3' कल यानी की दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने रिलीज के दो दिन पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली यानी 12 नवंबर को रिलीज होने वाली टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग के जरिए 12.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म टाइगर 3 के फर्स्ट डे के लिए करीब 4,62,327 टिकट पहले ही बिक चुकी हैं।

View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

कई फॉर्मैट्स में रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म में सलमान खान के अलावा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस तगड़ी स्टारकास्ट और बंपर एडवांस बुकिंग के बाद ये बात तो तय है कि टाइगर 3 इंडिया की सबसे बड़ी दिवाली ओपनर बनने के लिस्ट में शामिल हो जाएगी। बता दें कि ये फिल्म 2डी, आईमैक्स 2डी और 4डीएक्स सहित कई फॉर्मैट्स में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसको फैंस का काफी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

कुछ देशों में बैन होगी फिल्म?
सलमान खान के फैन अकाउंट्स से उड़ी अफवाहों के मुताबिक इस फिल्म के कुछ सीन्स पाकिस्तान से जुड़े हैं। वहीं इस सीन्स में पाकिस्तान को भी काफी भला-बुरा बोला गया है। यही कारण है कि कुछ देशों में इस फिल्म के बैन कर दिया गया है। इन देशों की लिस्ट में कतर और ओमान जैसे देश शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले इस फिल्म की फ्रेंचाइजी 'टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में इंडिया-पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्तों को दिखाया गया है। लेकिन 'टाइगर 3' पाकिस्तान विरोधी डायलॉग इसके बैन का कारण बन गए हैं। साथ ही इससे पहले 'टाइगर ज़िंदा है' को पाकिस्तान में बैन किया जा चुका है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस फिल्म में पाकिस्तान को नीचा दिखाया जाएगा। खैर ''टाइगर 3' के बैन वाली इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, तो इसे फिल्म को प्रमोट करने का कोई तरीका भी कह सकते हैं। क्योंकि ये अफ्वाहें सिर्फ ट्विटर के जरिए ही फैलाई गई है।

Posted By: Anjali Yadav