- बाघ के बेडरूम के पास लगे ट्रैकिंग कैमरे में दो लोग चुराते दिखे सरिया व अन्य सामान

BAREILLY:

उजड़ी पड़ी रबड फैक्ट्री हमेशा से लोहे के कलपुर्जो, टीन और बाकी कबाड़ की चोरी के लिए चर्चित रही है। यहां लगातार चोरियां होती रही हैं और यह सिलसिला बाघ के खौफ के बावजूद थमा नहीं। ठीक वहां जहां बाघ के लिए चारा लगाया गया था। यानि उसके बेडरूम के पास लगे ट्रैप कैमरों में दो लोग कैप्चर हो गए हैं। यह फोटोज 1 अप्रैल को क्लिक हुए हैं। डब्ल्यूटीआई और वन विभाग की टीम जब कैमरों को देखा तो वह हैरत में पड़ गए। बाघ की इतनी दहशत के बावजूद दो लोग सरिया और लोहे के टुकड़े ले जा रहे हैं। इन फोटोज को देखने के बाद तत्काल वन विभाग के चौकीदारों और मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया गया। उन्हें और मुस्तैदी के निर्देश दिए गए।

प्वॉइंटर्स में संशोधन व जोड़

- 2.8 वर्ष है बाघ की संभावित उम्र

- 178 किलो है बाघ का वजन

- 13 सीसीटीवी कैमरे ट्रैकिंग को थे लगे

- 25 फरवरी को पहली बार अगरास में दिखा था

- 3 ट्रेंकुलाइजर शॉट के बाद बाघ हुआ बेहोश

- पीलीभीत रेंज से बाघ के आने की जताई संभावना

Posted By: Inextlive