पीलीभीत में बाघ के हमले से एक किसान की मौत हो गई। हालांकि किसान के परिवार वालों के लिए 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है। इससे पहले भी तीन लोगों को बाघ अपना शिकार बना चुका है।

पीलीभीत (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ ने एक किसान को धर दबोचा और मौके पर उसकी मौत हो गई। इससे पहले वो तीन और लोगों को अपना शिकार कर चुका था। पीलीभीत के टाइगर रिजर्व सेंटर माला फाॅरेस्ट रेंज के मुताबिक सोमवार को एक बाघ ने 28 साल के एक किसान पर हमला कर दिया। माला काॅलोनी में रहने वाले उस किसान का नाम कृष्णा था। मालूम हो एक ओर देश भर में कोरोना के चलते 21 दिनों का लाॅकडाउन चल रहा है। वहीं यहां सभी सरकारी निर्देशों को तोड़ कर बड़ी संख्या में किसान अपनी जान के जोखिम को लेकर धरना देने में जुट गए।

किसान के परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा

किसानों ने ये धरना प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि उनके मुताबिक बाघ से उन्हें प्रसाशन द्वारा सुरक्षित रखने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। गजरौला एसएचओ जय वीर सिंह ने इस हादसे पर कहा, 'बाघ ने पहले किसान की गर्दन पर हमला किया और फिर उसकी सांस की नली को दबोच कर उसे मार डाला। उसकी मौत तत्काल ही हो गई। फिलहाल हम इस घटना से उत्तेजित हुए ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो धरने से उठ जाएं।' पीलीभीत के सदर तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा ने पहले घटना स्थल का मुआयना किया। फिर उन्होंने मृत किसान के परिवार वालों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। बात दें कि इससे पहले भी उस क्षेत्र में बाघ ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया था। पिछले महीने 50 साल बूढ़ी महिला को बाघ ने धर दबोचा था। इसके अलावा बाघ दो और लोगों पर भी झपट चुका है और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Posted By: Vandana Sharma