अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा। सिर्फ इंसान नहीं अब तो जानवरों में भी इस वायरस का असर दिख रहा। रविवार को न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में बाघ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। सेंट्रल जू अथॉर्रिटी ने सोमवार को देश के सभी चिड़ियाघर को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। यही नहीं देश के सभी जू में जानवरों के सैंपल लेने का आदेश भी दिया। यह फैसला अमेरिका के एक जू में बाघ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया गया। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक पत्र में, सीजेडए सदस्य सचिव एस पी यादव ने कहा कि न्यूयॉर्क में ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक मादा बाघ के कोविड 19 संक्रमित होने की खबर आई है इसलिए देश में सभी चिडिय़ाघरों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी जाती है। जानवरों की सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी।

देखभाल में रखनी होगी सावधानी

प्राधिकरण ने कहा कि स्तनधारियों, विशेष रूप से बिल्लियों, फेरेट्स और प्राइमेट्स में संदिग्ध मामले हो सकते हैं। इसलिए इनका ज्यादा ध्यान रखना होगा। यही नहीं कुछ जानवरों के नमूने लिए जाएं और कोविड 19 परीक्षण के लिए नामित पशु स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा गया। इसके अलावा जानवरों की देखभाल के लिए अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी। बीमार जानवरों को अलग किया जाए। इनके आसपास किसी भी कीपर या हैंडलर को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्हें चारा प्रदान करते समय जानवरों के साथ कम से कम संपर्क में आना चाहिए।

एक बाघ को कोरोना होने का मामला

न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक बाघ को कोरोना होने का मामला सामने आया है। यहां जानवरों में होने वाला यह पहला केस है। अमेरिका के एग्रीकल्चर नेशनल वेटरनेटी सर्विस लेबोरेट्री के अनुसार, चिडिय़ाघर में 4 साल की मादा बाघ मलायन कोरोना पॉजिटिव निकली है। बाघिन को यह वायरस चिडिय़ाघर के किसी कर्मचारी से हुआ है। वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स चिडिय़ाघर ने एक विज्ञप्ति में कहा, बाघिन को यह वायरस उसकी देखभाल करते हुए किसी कर्मचारी के जरिए फैला है।

चिड़ियाघर किया गया बंद

बाघ के कोरोना होने के चलते ब्रोंक्स चिड़ियाघर को 16 मार्च तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है। बाघ के बाद नादिया से नमूने लिए गए और उनका परीक्षण किया गया। जिसके बाद चिड़ियाघर में अन्य बाघ और शेर में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए। इन जानवरों को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। चिड़ियाघर ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'बाघ अपनी बहन अजुल के साथ, दो अन्य बाघ और तीन अफ्रीकी शेरों के साथ बीमार हुआ था, इन सभी को सूखी खाँसी की शिकायत थी और सभी के ठीक होने की उम्मीद है।'

सबकी की जा रही निगरानी

इस चिडिय़ाघर में किसी अन्य जानवर में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। हालांकि कुछ कर्मचारियों का कहना है कि, उन्होंने बिल्लियों में भी भूख की कमी का अनुभव किया मगर वे भी कोरोना संक्रमित हैं, यह नहीं कहा जा सकता। जू प्रशासन का कहना है कि वह सभी जानवरों की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे और उनकी कड़ी निगरानी कर रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari