सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' कमाई के मामलों में इस साल एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली द कन्क्लूजन' के बाद यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार के बाद बुधवार को भी फिल्म का प्रदर्शन ठीक रहा। बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म अब तक देशभर में 193।07 करोड़ की कमाई कर चुकी है।


छठे दिन फिल्म की कमाई इस फिल्म ने रिलीज होने के छठे दिन यानी बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस कमाई को मिलाकर 'टाइगर जिंदा है' अब तक देशभर में 193.07 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। मालूम हो कि यह फिल्म रिलीज होने के पांचवे दिन ही लागत समेत मुनाफा निकालने में कामयाब रही। फिल्म रिलीज होने के बाद की कमाई ध्यान रहे कि इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही शुक्रवार को 34.10 करोड़ रुपये से खाता खोला था। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़ और बुधवार को 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बता दें कि विदशों को मिलकर फिल्म कमाई के मामलों में अब तक 200 करोड़ के आकड़े को भी पार चुकी है।


जासूस की कहानी पर आधारित फिल्म

जासूस की कहानी पर आधारित यह फिल्म साल 2012 में आई सलमान-कैटरिना स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' की सिक्वल है। इस फिल्म में 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्सों को बाहरी मुल्क के आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाते हुए दिखाया है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और सलमान को अरसो बाद ऐसे किरदार में देखा गया है।

Posted By: Mukul Kumar