सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का जलवा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब भी बरकरार है। फिल्म हफ्तेभर में कमाई के मामलों में 200 करोड़ के आकड़े को पार करने में कामयाब रही। बता दें कि यह फिल्म अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गोलमाल अगेन' को कमाई में पीछे छोड़ साल की जबरदस्त बॉलीवुड फिल्मों में पहले स्थान पर आ गई है।


सातवे दिन की कमाई खबरों के मुताबिक 'टाइगर जिंदा है' ने सातवें दिन यानी गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 15.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी तरह कुल मिलकार फिल्म अब तक भारत में 206.04 करोड़ तक की कमाई कर चुकी हैं। इसके अलावा फिल्म ने इतनी कमाई कर साल की सबसे जबरदस्त बॉलीवुड फिल्म में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। शुक्रवार से लेकर अब तक की कमाई


मालूम हो कि फिल्म ने रिलीज होते ही शुक्रवार को 34.10 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अलावा फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसलिए विदेशों की कमाई छोड़ इस फिल्म ने भारत में अबतक 206.04 करोड़ का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

फिल्म की कहानी

यह फिल्म 2012 में आई सलमान और कैटरिना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' की सिक्वल है। इसके अलावा फिल्म 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्सों को बाहरी मुल्क के आतंकवादियों के चंगुल से बचाने की कहानी पर आधारित है। फिल्म एक्शन से भरपूर है और अरसो बाद सलमान खान को ऐसे किरदार में देखा गया है।

Posted By: Mukul Kumar