-तीसरी आंख से रखी जाएगी पूरे शहर पर नजर

- 25 फीसदी जवान होंगे सिविल में तैनात

Meerut: आज से शुरू हो रहे रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। इसमें पीएसी, आरएएफ, व यूपी पुलिस के जवानों को लगाया गया है। साथ ही तीसरी आंख से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। ख्भ् फीसदी जवान सिविल वर्दी में तैनात किए जाएंगे।

यहां रहेगी पैनी नजर

मंदिर गुरुद्वारे व मस्जिदों पर अलग से जवान तैनात कर पैनी नजर रखी जाएगी। ताकि कोई असमाजिक तत्व माहौल खराब न कर पाए। भूमिया का पुल, हापुड़ अड्डा ईदगाह रोड़, ऊंचा सद्दीक नगर, कोतवाली क्षेत्र, को संवेदनशील व छीपी टैंक को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है।

एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार तिवारी के अनुसार

कहां से नहीं जाना

- लॉयल बुक डिपो से छीपी टैंक की और नहीं जा सकेंगे।

- बच्चा पार्क से भी छीपी टैंक की ओर नहीं जा सकेंगे।

- एनएएस कॉलेज से छीपी टैंक की ओर नहीं जा सकेंगे।

- इव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे की ओर नहीं जा सकेंगे।

- बागपत चौराहे से रेलवे रोड ईदगाह रोड की ओर नहीं जा सकेंगे।

- जीरो माइल चौराहे से हापुड़ रोड व दिल्ली रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे।

कहां से जाएंगे

ऐसे सभी वाहन कमिश्नर आवास होते हुए अपने गंतव्य मार्ग को निकल जाएंगे। तेजगढ़ी से हापुड़ जाने वाले वाहन जेल चुंगी होते हुए जेलचुंगी रोड़ होते हुए हापुड़ जाएंगे।

रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी है। किसी भी माहौल खराब करने वाले व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

दिनेश चंद्र दुबे, एसएसपी मेरठ

Posted By: Inextlive