सुरक्षा समिति की बैठक में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल की सुरक्षा को लेकर लिए गए कई फैसले

RANCHI : बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार में सीसीटीवी कैमरा लगेगा। जेल में जैमर को भी दुरूस्त किया जाएगा। सोमवार को सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी मनोज कुमार ने जेल में बाहर से आकर ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मियों और मुलाकातियों की तलाशी लेने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा जेल में समय-समय पर औचक छापेमारी करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि कोर्ट में पेशी के लिए कैदियों को ले जाने व वापस लाने के दरम्यान सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई नहीं दी जानी चाहिए। इसके अलावा जेल के मेन गेट पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति और जेल कैंपस के इर्द-गिर्द सरकारी जमीन पर बने दुकानों व कैंटीन को हटाने का भी फैसला लिया गया। इस बैठक में एडीएम लॉ इन ऑर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद, कारा अधीक्षक अशोक चौधरी, विशेष शाखा के पदाधिकारी एवं जेलर मौजूद थे।

जेल में सुरक्षा के लिए होगी ये व्यवस्था

- सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा

2-जैमर को किया जाएगा दुरूस्त

3- मुलाकातियों की होगी तलाशी

4- जेल के मेन गेट पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

5-जेल परिसर के इर्द-गिर्द के दुकानों को हटाया जाएगा

6-जेलों में समय-समय पर होगी औचक छापेमारी

जेसीआई का मोबाइल एप लांच

जेसीआई रांची का वार्षिक सम्मेलन लाईन टैंक रोड स्थित कार्यालय में सोमवार को आयोजित हुआ। इस मौके पर जेसीआई मोबाइल ऐप और जेसीआई पत्रिका जेनिथ का विमोचन हुआ। इस ऐप के जरिए जेसीआई सदस्यों के सारे विस्तारित विवरण जैसे मोबाइल नंबर, ब्ल्ड ग्रुप, बिजनेस आदि की जानकारी मिल सकेगी। सम्मेलन में पिछले साल के बजट पर विचार-विमर्श हुआ। इस मौके पर विमल जेजानी, अनिल अग्रवाल, गौतम, अनुप अग्रवाल, आनंद धानुका, विजय पटेल, सुमित सराफ, अभिषेक केडिया और गौरव अग्रवाल समेत सभी जेसी एवं जेसीरेट सदस्य मौजूद थे।

Posted By: Inextlive