RANCHI: दुर्गापूजा पर लोगों की सुविधा को लेकर पुलिस विभाग ने तमाम एहतियाती व्यवस्था को अंजाम देने की तैयारी कर ली है। शनिवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन में सभी थाना के पदाधिकारियों के साथ पूजा स्पेशल मीटिंग की। इसमें शहर में सुगम यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बाइकर्स व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीआइजी व उपायुक्त करेंगे। शहर के सभी मार्ग व चौक-चौराहों का मुआयना कर रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी पूजा के दौरान पूजा पंडालों का निरीक्षण करेंगे और पंडाल में तैनात पदाधिकारी विशेष चौकसी बरतेंगे।

असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर

पूजा के दौरान मेले में व्यापक भीड़ के मद्देनजर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। सभी चौक-चौराहों व पूजा पंडालों में सशस्त्र बल के साथ महिला पुलिस की तैनाती की गई है। गश्ती वाहनों को विशेष तौर पर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। बाइकर्स युवकों के साथ सख्ती से निबटने के आदेश भी दिए गए हैं। शराब पीकर वाहन चलानेवालों व विवाद करनेवालों के साथ सख्ती का निर्देश है।

रांची पुिलस की अपील

- जहां पार्किंग दर्शाया गया है, उसी स्थान पर लगाएं बाइक

- बच्चों को मेला घुमाते समय पॉकेट में चिट डालें और मोबाइल नंबर, जिसमें घर का पता भी शामिल हो

- संदिग्ध वस्तु देखने पर व्हाटसएप के जरिए तस्वीर खींचे और मेल पर भेजें

- संदिग्ध वस्तुओं को हाथ नहीं लगाएं

- पुलिस के नियम कानून का पालन करें

- मेला घूमने के दौरान महंगे ज्वेलरीज पहनकर नहीं निकलें।

- असामाजिक तत्वों से डरें नहीं, बल्कि डट कर सामना करें

- छेड़खानी करनेवालों की कंप्लेन क्00 डायल में करें या मौजूद पुलिस अधिकारी के पास।

Posted By: Inextlive