फिल्‍म मेकर तिग्‍मांशू धूलिया गरीबी हिंसा और असहिष्‍णुता जैसे मुद्दों पर जागरुकता को लेकर एक फिल्‍म बनाने वाले हैं। बताते चलें कि धूलिया इन दिनों यूएन के एक अभियान के लिए फिल्‍म बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

ऋतिक और अजय होंगे फिल्म में
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में लीड रोल के लिए अभी कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन बतौर एक्टर ऋतिक रोशन और अजय देवगन को लेने की योजना है। फिल्म का उद्देश्य सामाजिक मुद्दों को प्रदर्शित करना है। अभियान को ह्यूमनिसी (ह्यूमन साइड ऑफ डिप्लोमेसी) नाम दिया गया है। अभियान के अधिकारियों ने कोशिश की है कि गरीबी, हिंसा और असहिष्णुता जैसे मुद्दों पर जागरुकता को बढ़ाया जा सके। 'एंगेलो एंटोनियो टोरिएलो' ने इस अभियान को भारत में उतारा है।

असहिष्णुता पर बहस

आपको बताते चलें कि देश में इस समय असहिष्णुता के मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में आमिर खान ने इस मसले पर बयान देकर विवाद को तूल दे दिया है। आमिर का कहना था कि उनकी पत्नी किरण देश मे बढ़ रही असहिष्णुता के कारण यहां रहने से डर रही हैं और कहती हैं कि उन्हें देश छोड़कर चला जाना चाहिए।    
पद से हटाने की मांग
आमिर खान के असहिष्णुता पर बोले गए बयान से लोगों को बड़ा झटका लगा है। सभी उनके विरोध में उतर आए हैं। ऐसे में आमिर के इस बयान की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि आमिर खान इसके ब्रांड एम्बेसडर है। जिसकी वजह से लोग इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से दूरी बना रहे हैं। इतना ही नहीं काफी लोग ऐसे हैं जो इस ऐप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन से अनस्टाल कर आमिर का विरोध जता रहे हैं। यूजर्स आमिर खान को कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोग ब्रांड एम्बेसडर के रूप में अच्छे नहीं लगते हैं जो अपने ही देश में रहने से डरते हैं। इतना ही नहीं गुस्साए यूजर्स स्नैपडील ऐप्लीकेशन को 1 स्टार रेटिंग दे रहे हैं। जब कि अभी तक इसकी स्टार रेटिंग 5 प्वाइंट पर थी। 

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari