तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'यारा' ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है। फिल्म 30 जुलाई को जी5 पर डिजिटली रिलीज होगी। इसमें विद्युत जामवाल लीड भूमिका निभाएंगे।

मुंबई (पीटीआई)। फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म "यारा" का प्रीमियर 30 जुलाई को ZEE5 पर होगा। विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, श्रुति हासन, केनी बासुमतारी और संजय मिश्रा अभिनीत ये मूवी फ्रेंच फीचर फिल्म "ए गैंग स्टोरी" का लाइसेंस प्राप्त रूपांतरण है। उत्तर भारत की पृष्ठभूमि में स्थापित, फिल्म चार कुख्यात अपराधियों के बीच एक स्थायी दोस्ती के आसपास घूमती है और उनके उत्थान और पतन का जिक्र करती है।

View this post on Instagram A #Yaara always makes the good times better and the hard times easier. This #FriendshipDay, let's celebrate this incredible bond with #YaaraOnZEE5, premieres 30th July. #HappyFriendshipMonth @zee5premium @tigmanshu_d @sunirkheterpal

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on Jul 6, 2020 at 5:33am PDT


फ्रेंडशिप डे पर आ रही फिल्म
जामवाल ने एक बयान में कहा, "दोस्ती एकमात्र ऐसी सीमेंट है जो दुनिया को एक साथ जोड़ेगी। 'यारा' दोस्तों की कहानी है। साध ने कहा "यारा", खूबसूरती से दोस्ती के बंधन को पकड़ती है। वर्मा ने कहा कि यह सबसे आसान हां है जो उन्होंने कभी किसी फिल्म के लिए कहा था और वह खुश हैं कि फिल्म फ्रेंडशिप डे पर आ रही है। वह कहते हैं, 'यह चार कुख्यात अपराधियों की कहानी है और समय निश्चित रूप से उनकी दोस्ती का परीक्षण करेगा, कि फिल्म की कथा कैसे आकार लेती है। फ्रेंडशिप डे के साथ समय सही है! "यारा" का निर्माण सुनीर खेतरपाल ने किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari