कैदियों को बंदी बनाकर रखने के लिए सबसे ज्‍यादा सुरक्षित और हाईटेक मानी जाने वाली देश की तिहाड़ जेल भी अब पहले जितनी सुरक्षित नहीं रही। बताया जा रहा है कि जेल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए दो कैदियों ने यहां सुरंग खोद डाली और फरार हो गए। जेल की सुरक्षा को धता बताती ये घटना रविवार को हुई। घटना के बाद पुलिस ने एक कैदी को तो मौके से ही पकड़ लिया लेकिन दूसरा भाग निकला।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी पर गौर करें तो फरार होने वाले इन दो कैदियों का नाम है जावेद और फैजान। दोनों जेल नंबर 7 में बंद थे। ऐसी जानकारी है कि दोनों ने जेल नंबर 8 से सुरंग खोद ली। वहां से होकर गुजरने वाले खुफिया नाले से जावेद फरार हो गया। कहते हैं कि पूरे जेल में इस नाले की जानकारी सिर्फ जेल प्रशासन को है। उनके अलावा इसके बारे में किसी को भी नहीं पता। फैजान जावेद के पीछे था इसलिए सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। इतने में जावेद को मौका मिल गया भागने का।
नहीं था आसान सुरंग बनाना
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि तिहाड़ जैसी जेल में सुरंग बनाना इतना आसान नहीं है। इसे देश की सबसे ज्यादा सुरक्षित जेल मानी जाती है। कई बड़े मामलों के आरोपियों को इस जेल में बंदी बनाकर रखा जाता है। ध्यान देने वाली बात तो ये भी है कि इस जेल में सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के संग सीआरपीएफ व तमिलनाडु स्पेशल पुलिस (TSP) भी तैनात रहती है। इसके बावजूद यहां सुरंग बन गई और किसी को मालूम भी नहीं पड़ा।
मैकेनिकल औजारों का किया इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि दोनों बंदियों ने मिलकर सुरंग खोदने के लिए मैकेनिकल औजारों का इस्तेमाल किया। अब ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि उनके पास ये औजार आए कहां से। गौरतलब है कि एशिया की इस सबसे बड़ी जेल में यह तीसरी बार कैदी के भागने की घटना हुई है। ऐसे में अब कौन विश्वास करेगा इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma