विश्‍व की सबसे बड़ी और चर्चित टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO टिम कुक ने बुधवार को मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ उनकी टीम के कुछ और लोग भी थे।


टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर की कर सकते हैं घोषणासूत्रो की माने तो टिम कुक गुरुवार को हैदराबाद जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वह अमेरिका से बाहर कंपनी का पहला टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के शुरू करने की घोषणा भी कर सकते हैं। अपनी भारत यात्रा के दौरान कुक के प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने की उम्मीद है। तेलंगाना के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वह गुरुवार 19 मई को एक बड़ी खबर देंगे। अभी तक इसे लेकर सस्पेंस बरकरार रखा गया है।एप्पल का डिजिटल मैपिंग सेंटर होगा यहां
राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि एप्पल हैदराबाद में डिजिटल मैपिंग सेंटर स्थापित करने जा रहा है। यह इवेंट हैदराबाद के वेववर्क सेज कैंपस में आयोजित होगा। तेलंगाना सरकार इस योजना को लेकर प्रचार करना चाहती थी लेकिन एप्पल की ओर से अभी चुप्पी साधे रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि यह सेंटर एप्पल का डिजिटल मैपिंग सेंटर होगा जिसके सर्वर अमेरिका में होंगे। हर तरह की टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस हैदराबाद में मिलेगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra