आगरा। ताजमहल में पर्यटक अब एक बार के टोकन पर अधिकतम तीन घंटे ही रुक सकेंगे। यह नियम बुधवार से लागू कर दिया गया है। पहले दिन निर्धारित तीन घंटे से अधिक समय रुकने पर 99 पर्यटकों को स्मारक का टोकन दोबारा रीचार्ज कराने पड़े। इनमें छह विदेशी और 93 भारतीय, सार्क व बिम्सटेक देशों के पर्यटक हैं।

ताज पर टर्न स्टाइल गेट की शुरुआत पूर्व में हो चुकी है। भीड़ प्रबंधन के लिए तीन घंटे की अधिकतम समय सीमा पर्यटकों के लिए तय की गई थी। इस नियम को अब तक लागू नहीं किया था। बुधवार से नियम लागू कर दिया गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये और भारतीय, सार्क व बिम्सटेक देशों के पर्यटकों के लिए 40 रुपये का रीचार्ज रखा है। कैशलेस भुगतान पर यह क्त्रमश: 550 और 35 रुपये है। वहीं टोकन खोने पर 100 रुपये का जुर्माना है। ताज के संरक्षण सहायक अंकित नामदेव ने बताया कि अब तीन घंटे से अधिक समय तक स्मारक में रुकने वाले पर्यटकों को निर्धारित दर से टोकन रीचार्ज कराने होंगे। पहले दिन 99 पर्यटकों को दोबारा टोकन रीचार्ज कराने पड़े।

Posted By: Inextlive